गोपालगंज, सितम्बर 12 -- -कृमि मुक्ति दिवस के आयोजन को लेकर हुई टास्क फोर्स बैठक आयोजित -जिले में सोलह सितंबर को आयोजित होगा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कुचायकोट, एक संवाददाता। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के सफल संचालन और प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर गुरुवार को प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. श्यामसुंदर कुमार ने की। इसमें स्वास्थ्य, शिक्षा तथा महिला एवं बाल विकास विभाग से जुड़े विभिन्न पदाधिकारी और प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक में चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि कृमि संक्रमण बच्चों में गंभीर पोषण संबंधी समस्या उत्पन्न करता है। यह संक्रमण मुख्यतः व्यक्तिगत अस्वच्छता, संक्रमित मिट्टी या दूषित वातावरण के संपर्क में आने से फैलता है। इससे बच्चों में हीमोग्लोबिन स्तर गिरने, कुपोषण, थकान, पेट...