बिहारशरीफ, सितम्बर 16 -- कृमि संक्रमण से बच्चों का पोषण और हीमोग्लोबिन स्तर होता है प्रभावित : सीएस राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का सीएस ने की शुरुआत एसएस बालिका उच्च विद्यालय में छात्राओं को खिलायी गयी दवा फोटो : एसएस स्कूल : बिहारशरीफ एसएस बालिका उच्च विद्यालय में मंगलवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम में शामिल सिविल सर्जन डॉ. जितेंद्र कुमार सिंह व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। कृमि संक्रमण से बच्चों का पोषण और हीमोग्लोबिन स्तर दोंनों प्रभावित होता है। इस कारण बच्चों का शारीरिक एवं बौद्धिक विकास बाधित होता है। इसका असर उनके स्वास्थ्य पर पड़ता है। कुपोषण को खत्म करना है, तो बच्चों को कृमिमुक्त बनाना होगा। बिहारशरीफ एसएस बालिका उच्च विद्यालय में मंगलवार को सिविल सर्जन डॉ. जितेंद्र कुमार सिंह ने छात्राओं को अल्बेंडाजोल द...