सासाराम, सितम्बर 16 -- सासाराम, एक संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को शहर से श्रीशंकर उच्च माध्यमिक विद्यालय तकिया में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस समारोह का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन बाल स्वास्थ्य इकाई पटना के सहायक निदेशक बिमलेश कुमार, एसीएमओ डॉ. अशोक कुमार, डीआईओ डॉ. केपी साहू, डीपीएम अजय कुमार, डीपीसी सजीव मधुकर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित किया। अवसर पर बाल स्वास्थ्य इकाई के सहायक निदेशक ने बताया कि बच्चों में होने वाली कृमि संक्रमण एक मुख्य समस्या है। इसके वजह से ही अक्सर बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास अवरूद्ध हो जाता है। जिससे बच्चों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इस कृमि संक्रमण बीमारी के प्रति बच्चें समेत उसके अभिभावक को भी जागरूक रहनी चाहिए। वहीं एसीएमओ ने कहा कि कृमि संक्रमण के कारण बच्चों को खून की कम...