बेगुसराय, सितम्बर 16 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम तुषार सिंगला ने दीप प्रज्वलित कर एवं बच्चों को अल्बेंडाजोल की गोली खिलाकर किया। डीएम ने कहा कि यह अभियान सिर्फ एक दिन का कार्यक्रम नहीं, बल्कि हमारे बच्चों के स्वस्थ भविष्य की नींव है। उन्होंने बताया कि कृमि संक्रमण बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास को रोक सकता है। यह दवा इसे रोकने में बहुत प्रभावी है। उन्होंने कहा कि उन्होंने स्वयं यह दवा इसलिए खाई है ताकि सभी बच्चों और अभिभावकों को इसकी सुरक्षा पर भरोसा हो सके। उन्होंने सभी से अपील की कि वे सुनिश्चित करें कि 1 से 19 वर्ष तक के हर बच्चे को यह दवा मिले। जिले में लगभग 19 लाख बच्चों को यह दवा देने का...