गाजीपुर, अगस्त 14 -- जमानियां। स्थानीय स्टेशन बाजार स्थित हिंदू पीजी कालेज में कृमि उन्मूलन दिवस के अवसर पर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्राचार्य प्रो. श्रीनिवास सिंह ने कृमि रोग से बचाव और स्वच्छता की महत्ता पर प्रकाश डाला। डॉ. विजय श्याम पांडेय ने इसके लक्षण, कारण और रोकथाम के उपाय बताए, जबकि डॉ. अमित कुमार ने परजीवी जीवन चक्र पर वैज्ञानिक दृष्टिकोण साझा किया। इस मौके पर कैप्टन अंगद प्रसाद तिवारी, संतोष पाटिल, एनसीसी कैडेट्स नीरज, विजय पांडेय, बिट्टू गिरी, महजबीन अंसारी, प्रीति गुप्ता, मुस्कान मौर्या आदि ने सक्रिय भागीदारी निभाई। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अभिषेक तिवारी ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...