रुद्रपुर, अक्टूबर 8 -- सितारगंज। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर सभी सरकारी एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों, मदरसों में अध्यनरत बच्चों को एल्बेंडाजोल टैबलेट खिलाई गई। मंगलवार को सीएमएस डॉ. कुलदीप यादव ने कृमि मुक्ति अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि कृमि (आंतों के कीड़े) बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण पर गंभीर प्रभाव डालते हैं। इससे एनीमिया, थकान और पढ़ाई में ध्यान न लगने जैसी समस्याएं उत्पन्न होती है। वहीं, इन समस्याओं की रोकथाम के लिए हर साल राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाता है। इसमें एक साल से 19 साल तक के सभी बच्चों को एल्बेंडाजोल टैबलेट खिलाई जाती है। यहां डॉ. चित्रा पांडे, राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम की काउंसलर अनीता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...