हाजीपुर, सितम्बर 12 -- हाजीपुर, एक प्रतिनिधि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 16 सितम्बर की तैयारी को लेकर नवनिर्मित पीडियाट्रिक इंसेटिव केयर यूनिट (पीकू) के सभागार में जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई। अध्यक्षता करते हुए सिविल सर्जन डॉ.श्याम नंदन प्रसाद ने कहा कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस को सभी विभागों के समन्वय बनाकर लक्ष्य को शत प्रतिशत हासिल करें। सीएस ने इस बात पर फोकस किया कि कृमि मुक्ति अभियान के दौरान कोई भी बच्चा दवा खाने न छूटे। कोई भी बच्च कीड़े मारने की दवा अल्बेंडाजोल खाने से वंचित न रह जाए। टास्क फोर्स की बैठक में तैयारियों की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ.विशाल प्रकाश ने बताया कि जिले में 16 सितम्बर को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के लिए सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, मदरस...