किशनगंज, फरवरी 25 -- किशनगंज। एक प्रतिनिधि जिले में 4 मार्च को कृमि मुक्ति दिवस आयोजित होगी,कृमि मुक्ति दिवस में 1 से 19 वर्ष के बच्चों को कृमि की दवा खिलाने की अभियान को सफल बनाने एवं जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षित मातृत्व को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चल रहे गृह प्रसव मुक्त पंचायत अभियान की सफलता को लेकर जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में सोमवार को एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और अभियान के तहत गठित प्रखंड एवं जिला स्तरीय टीमों द्वारा किए गए कार्यों का विस्तार से मूल्यांकन किया गया। जिला पदाधिकारी ने अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए कई सख्त निर्देश भी जारी किए। बैठक जिले के स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में जिला पदाधिकारी विशाल राज ने विभिन्न टीमों द्वारा अब तक किए गए कार्य...