लोहरदगा, सितम्बर 16 -- लोहरदगा, संवाददाता।राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस अंतर्गत मंगलवार को राजकीय अनुसूचित जनजाति आवासीय बालिका विद्यालय, लोहरदगा में अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं को एल्बेंडाजोल की खुराक स्वास्थ्य विभाग की टीम की उपस्थिति में खिलायी गयी। मौके पर रउपायुक्त ने कहा कि सरकार की ओर से राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस प्रत्येक वर्ष दो बार आयोजित किया जाता है। इसमें एल्बेंडाजोल की निर्धारित खुराक एक-19 वर्ष तक के बच्चों व किशोर-किशोरियों को चिकित्सकों की उपस्थिति में दी जाती है। यह दवा सभी आंगनबाड़ी केंद्रों और सभी सरकारी व निजी स्कूलों में दी जाती है। जो बच्चे अब तक यह खुराक नहीं ले सके हैं उनके लिए एक दिन फिर 19 सितंबर को मॉप-अप राउंड का आयोजन सभी आंगनबाड़ी केंद्र और सभी सरकारी व निजी स्कूलों में किया जाएगा। कृमि म...