आजमगढ़, सितम्बर 17 -- आजमगढ़, संवाददाता। कृमि मुक्ति के लिए दवा खिलाने में प्रदेश की रैंकिंग में जनपद प्रथम रहा। तीन दिवसीय चले मुक्ति दिवस अभियान में 16 लाख अधिक बच्चों को दवा खिलाई गई। एक से 19 साल तक के उम्र के लोगों को दवा दी गई। शासन स्तर से समीक्षा में प्रदेश में जिले को पहला स्थान मिला है। स्वास्थ्य विभाग की ओर जिले में 11 अगस्त से 14 अगस्त तक तीन दिवसीय कृमि दिवस का आयोजन हुआ था। जनपद में दवा खिलाने का लक्ष्य 21 लाख 73 हजार रखा गया गया थ। इसके सापेक्ष जनपद में चले अभियान में 16 लाख आठ हजार नौ सौ लोगों को एल्बेंडाजोल की खुराक दी गई। जिसमें लगभग 91 प्रतिशत महिलाएं और 90 प्रतिशत पुरुष ने दवा दी। लक्ष्य के सापेक्ष लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने एल्बेंडाजोल की खुराक ली। पूरे कार्यक्रम की निगरानी के लिए आरबीएसके की 44 टीमों को लगाया गया था। आब...