लखीसराय, मार्च 5 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर कृमि मुक्ति अभियान कार्यक्रम का आयोजन शहर सहित जिले के विभिन्न क्षेत्र स्थित विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्र पर किया गया। जिसके तहत सभी सरकारी एवं निजी स्कूल एवं आंगनवाड़ी में पढ़ने वाले एक से 19 वर्ष उम्र तक के बच्चों को कृमि नाशक एल्बेंडाजोल का दवा खिलाया गया। अभियान के दौरान सीएस डॉ बीपी सिन्हा एवं डीपीएम सुधांशु नारायण लाल ने शहर सहित जिले के विभिन्न स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्र का स्थलीय निरीक्षण कर बच्चों को दवा खिलाने का समीक्षा किया। की ने बताया कि विभाग के निर्देशानुसार सभी केंद्र पर शिक्षक, सेविका व सहायिका के सहयोग से बच्चों को कृमि नाशक दवा खिलाया जा रहा था। उन्होंने बताया कि अभियान की सफलता के लिए सभी प्रख...