सीवान, सितम्बर 18 -- बड़हरिया, एक संवाददाता। प्रखंड के तमाम स्कूलों में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर कृमि की दवा खिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। एक वर्ष से लेकर 19 वर्ष के बच्चों कृमि की दवा एड्बेडाजिल दवा खिलाई गई। बीआरसी स्कूल में इसका विधवत उद्घाटन बीडीओ संदीप कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रभात कुमार बीईओ राजीव पांडेय ने की। बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य के लिए यह कार्यक्रम किया गया। बीडीओ संदीप कुमार ने कहा कि प्रखंड के तमाम स्कूलों में इस दवा को खिलाना है, जिससे बच्चे कृमि से सुरक्षित रहे। डॉ प्रभात कुमार ने कहा कि बच्चों को हमेशा साफ सफाई और ध्यान देनी चाहिए। खासतौर पर बच्चो को नाखून समय से काटनी चाहिए और भोजन करने से पहले अच्छी हाथ को साबुन दिल से धोनी चाहिए। मौके पर बीडीओ संदीप कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रभात कुमार, प्रखं...