हरिद्वार, नवम्बर 26 -- भारतीय संविधान दिवस के अवसर पर बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में कृपाल कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल, कृपालनगर में सामूहिक शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में छात्रों, शिक्षकों और अधिकारियों ने भारतीय संविधान का सम्मान कर सभी संवैधानिक दायित्वों और कानूनों का पालन करने की शपथ ली। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चौकी प्रभारी गैस प्लांट विकास रावत, बाल कल्याण समिति के सदस्य दिनेश कुमार शर्मा तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से राखी सजवान, अशोक कश्यप, सरिता नौटियाल, नमन, साबिर और राजपाल सिंह उपस्थित रहे। विद्यालय की प्रधानाचार्य रंजना शर्मा के साथ शिक्षक इंदु, मधु, शिखा, शोभा, सृष्टि, पृथ्वी और प्रियांशु भी कार्यक्रम में शामिल रहे। अतिथियों ने छात्रों को संविधान की महत्ता, नागरिक कर्तव्यों और कानून ...