प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 8 -- कृपालु महिला महाविद्यालय, कुंडा की प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय इकाई का संयुक्त शिविर आयोजित किया गया। प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार नागर ने जगद्गुरु कृपालु की प्रतिमा पर मार्ल्यापण, आरती और पूजन कर शुभारंभ किया। राष्ट्रीय योजना के सामान्य शिविर में स्वयंसेवी छात्राओं ने कृपालु वंदना के साथ सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को भावविभोर कर दिया। स्वच्छता, सड़क, सुरक्षा एवं सेफ अनसेफ टच शीर्षक पर नुक्कड़ नाटक का मंचन कर लोगों को जानकारी दी। किस तरह से सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें, अपने बच्चों को आज के बदलते परिवेश में किस तरह समझाएं, जिससे उनका बचपन सुरक्षित हो। प्राचार्य ने छात्राओं को सेवा योजना के लक्ष्य उद्देश्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी। आभार कार्यक्रमाधिकारी डॉ. रेखा शुक्ला, संचालन बीएससी थर्ड सेमेस्टर की...