मेरठ, अक्टूबर 25 -- सरधना। चर्च में 30 अक्तूबर से शुरू होने वाला कृपाओं की माता के महोत्सव में इस वर्ष कई लाख श्रद्धालु शामिल होंगे। अंतिम दो दिन शनिवार व रविवार को देश के अलावा विदेश के भी श्रद्धालु इस महोत्सव में शिरकत कर धर्मलाभ उठाएंगे। इस वर्ष कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झांसी धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष विल्फ्रेड मोरस होंगे। उत्सव के दौरान धार्मिक अनुष्ठान, प्रार्थनाएं, भजन-कीर्तन और तीर्थयात्रियों का भव्य जुलूस निकाला जाएगा। इस संबंध में चर्च प्रबंधन ने तहसील और नगर पालिका प्रशासन को कार्यक्रम से अवगत कराकर पर्याप्त व्यवस्था की मांग की है। पत्र में बताया कि रविवार 9 नवम्बर को दोपहर 2:00 बजे, जुलूस गिरजे से प्रारंभ होकर चर्च रोड से होते हुए सेंट चार्ल्स इंटर कॉलेज तक जाएगा। आयोजन समिति ने उपजिलाधिकारी सरधना से प्रशासनिक सहयोग, सुरक्षा व्...