प्रयागराज, नवम्बर 16 -- रोटरी क्लब ऑफ इलाहाबाद मिडटाउन और इनाली फाउंडेशन की ओर से रविवार को पन्नालाल रोड स्थित केसर भवन में कृत्रिम हाथ वितरण शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर 102 जरूरतमंद लोगों को कृत्रिम हाथ वितरित किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ज़िला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी एके गौतम और रोटरी के पदाधिकारियों ने किया। कृत्रिम हाथ पाकर लोगों को काफी राहत मिली। करछना के राम दुलारे के दोनों हाथ नहीं थे उन्हें जब कृत्रिम हाथ लगा तो पहली बार अपने बच्चे के सिर व गाल पर हाथ रखकर दुलार सके। उनके हाथ सड़क दुर्घटना में कट गए थे। सावित्री को दाहिना हाथ मिलने से बहुत खुशी हुई। उन्होंने बताया कि बच्चे को अब स्कूल के लिए आसानी से तैयार कर सकूंगी। रोटरी के अध्यक्ष रोटेरियन सीएम विनय गोयल ने बताया कि रोटरी मिडटाउन दिव्यांगों को आत्मनिर्भर...