कोडरमा, सितम्बर 8 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। वरिष्ठ नागरिकों के बीच कृत्रिम यंत्र वितरण को लेकर एलिम्को कंपनी द्वारा प्रखंड परिसर में 11 एवं 13 सितंबर को विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए बीडीओ सह प्रभारी सीडीपीओ गौतम कुमार ने बताया कि उपायुक्त ऋतुराज के निर्देशानुसार यह शिविर आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शिविर में शामिल होने वाले वरिष्ठ नागरिकों को आधार कार्ड की छाया प्रति, दो पासपोर्ट साइज फोटो एवं आय प्रमाण पत्र की छाया प्रति साथ लाना अनिवार्य होगा। शिविर में उपस्थित होने वाले लाभुकों को कृत्रिम यंत्र उपलब्ध कराए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...