गिरडीह, फरवरी 1 -- रेम्बा, प्रतिनिधि। जमुआ प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में कथित रूप से कृत्रिम भू-विवाद पैदा कर मुद्रा मोचन की बातें आम हो गई हैं। ऐसे लोगों से ग्रामीण परिवेश में कड़वाहट दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। कुछ ऐसा ही मामला प्रखंड के हीरोडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत रेम्बा पंचायत के पतारडीह में शुक्रवार प्रकाश में तब आया जब कृत्रिम भू विवाद उत्पन्न करने वाले की टांग भागने के क्रम में टूट गई। बताया जा रहा है कि मनोज राम नामक उक्त व्यक्ति अभी इलाजरत है। बताया जाता है कि मनोज राम के मंझले दादा गुरचरण राम ने 50-60 वर्ष पूर्व अपने हिस्से की जमीन बेची थी। उक्त जमीन को कुछ वर्ष पूर्व कठवारा के पुना मंडल के पिता ने खरीद लिया था। पुना मंडल ने उक्त जमीन पर 5 दिन पूर्व निर्माण शुरू किया। मनोज राम अपना जमीन कह काम रुकवाना चाहा। चर्चाओं के मु...