अलीगढ़, सितम्बर 10 -- अलीगढ़। राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय अलीगढ़ के दीक्षांत समारोह से पूर्व आयोजित दीक्षोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय में पारंपरिक शिक्षा व्यवस्था एवं कृत्रिम बुद्धिमत्ता: अवसर और चुनौतियां विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार प्राचार्य प्रो. पंकज कुमार वार्ष्णेय के संरक्षण में हुआ। छात्रों ने आने वाले समय में कृत्रिम बुद्धिमत्ता के पक्ष एवं विपक्ष दोनों पर अपने विचार तथ्यात्मक ढंग से रखे। जिसमें प्रथम स्थान नवनीत कुमार सिंह, द्वितीय स्थान खुशी शर्मा एवं तृतीय स्थान वर्षा को प्राप्त हुआ। निर्णायक मंडल में प्रो. प्रतिभा शर्मा, प्रो. कृष्णा अग्रवाल, एवं प्रो. रिचा बजाज रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...