चम्पावत, फरवरी 25 -- बनबसा। बनबसा डिग्री कॉलेज में कृत्रिम बुद्धिमत्ता की भूमिका पर ऑनलाइन राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया। शुभारंभ बनबसा कॉलेज के प्राचार्य डॉ.आनंद प्रकाश सिंह ने किया। मंगलवार को हुए कार्यक्रम में अमोड़ी कॉलेज की प्राचार्या डॉ.अजिता दीक्षित, उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अंजू अग्रवाल, यूओयू के कुलसचिव डॉ.खेमराज भट्ट, उच्च शिक्षा के सहायक निदेशक डॉ. दीपक कुमार पांडे, एसएसजे परिसर के डॉ. हरीश जोशी, पाटी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राकेश पांडे, डिग्री कॉलेज विद्याणी, पौड़ी के प्राचार्य डॉ. योगेश शर्मा, डॉ. नमिता मिश्रा, खटीमा के डॉ. विवेक कुमार सक्सेना ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी। आयोजन में कार्यक्रम संयोजक डॉ. दिनेश कुमार गुप्ता और सह-संयोजक डॉ. सुशीला आर्या ने जानकारी दी। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...