हाजीपुर, दिसम्बर 1 -- हाजीपुर । संवाद सूत्र जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) दिग्घी, हाजीपुर में शिक्षा में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (ए आई) के समावेश विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। कार्यशाला में वैशाली जिला के सभी प्रखंडों से कुल 80 कंप्यूटर शामिल हुए। कार्यशाला का समापन 2 दिसंबर को होगा। कार्यशाला का उद्घाटन व्याख्याता अनीता कुमारी के आरती वंदना के साथ डायट प्राचार्य डॉ. श्रुति ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उद्घाटन संबोधन में उन्होंने कहा कि शिक्षा में समयानुकूल परिवर्तन अत्यंत आवश्यक है। वर्तमान समय में बच्चे डिजिटल वातावरण में पनप रहे हैं। ऐसे में कृत्रिम बुद्धिमत्ता का समावेश शिक्षा पद्धति को और अधिक प्रभावी एवं प्रासंगिक बनाता है। उन्होंने इसे भविष्य की शिक्षा का महत्वपूर्ण आधार बताया। कार्यक्रम में समन्वयक सह व्या...