हापुड़, अगस्त 11 -- हापुड़ के पूर्व छात्र एवं आईआईटी बनारस से बीटेक पास कुशाग्र अग्रवाल ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर कृत्रिम बुद्धिमत्ता टेक्नोलॉजी के आधार पर म्युचुअल फंड निवेशकों के लिए निवेश को एनालिसिस करने के लिए विशेष एप सैफरॉन एआई का शुभारंभ किया है। इस एप को उनके पिता, भारतीय स्टेट बैंक के पूर्व उपमहाप्रबंधक सतीश कुमार ने पूजा एवं विधि विधान के बाद पारिवारिक समारोह में लांच किया। सतीश कुमार ने बताया कि म्युचुअल फंड में निवेश मार्केट रिस्क के अधीन होते हैं, अतः निवेशकों को वित्तीय सलाहकार से राय लेकर एवं स्कीम संबंधी दस्तावेज को पढ़कर ही निवेश करना चाहिए। समय समय पर इसका रिव्यू करा लेना चाहिए। कुशाग्र अग्रवाल ने बताया कि इस एप के माध्यम से जो भी म्युचुअल फंड संबंधी निवेश हैं, उन सबकी वैल्युएशन, निवेशक इस एप पर देख सकते हैं।

हिंद...