कटिहार, सितम्बर 20 -- कटिहार, निज प्रतिनिधि। दुर्गा पूजा के अवसर पर साफ-सफाई व्यवस्था को लेकर मेयर उषा देवी अग्रवाल ने निगम क्षेत्र के सभी पूजा समिति के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में उपमेयर मंजूर खान, उप नगर आयुक्त, नगर प्रबंधक, स्वच्छता पदाधिकारी, सहायक अभियंता व कनीय अभियंता मुख्य रूप से मौजूद थे। मेयर ने कहा कि दुर्गा पूजा के अवसर पर पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। कई स्थानों पर मेले का भी आयोजन होता है। अष्टमी व नवमी पूजा के अवसर पर अधिकांश पूजा पंडालों में प्रसाद का वितरण भी किया जाता है। पूजा पंडाल आने वाले लोग अपशिष्ट पदार्थ, पत्तल, प्लास्टिक की कप व प्लेट सड़क किनारे व पंडाल के आस-पास फेंक देते हैं। इससे गंदगी फैलती है। नगर निगम द्वारा पूजा पंडालों को डस्टबिन उपलब्ध कराया जाता है। साथ ही सप्तमी पूजा से...