मुजफ्फरपुर, नवम्बर 7 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। पूर्व मेयर सुरेश कुमार ने महापर्व के मौके पर शहर में बनाए गए कृत्रिम छठ घाटों को मिट्टी से ढंकने के साथ ही फॉगिंग कराने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने नगर आयुक्त को पत्र लिखा है। पूर्व मेयर के मुताबिक कई जगहों पर कृत्रिम घाटों को नहीं भरा या ढंका गया है। नतीजतन वहां खतरनाक स्थिति है। साथ ही संबंधित इलाकों में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। इसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शहर के अन्य इलाके में भी मच्छरों का प्रकोप बढ़ने से फॉगिंग या एंटी लार्वा का छिड़काव नहीं हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...