मुजफ्फरपुर, अगस्त 7 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मुजफ्फरपुर दुर्गा पूजा समिति संघ के अध्यक्ष के नेतृत्व में बुधवार को 12 सदस्यीय एक प्रतिनिधिमंडल डीएम सुब्रत कुमार सेन से मिला और अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। डीएम ने कहा कि दुर्गा पूजा के बाद प्रतिमा विर्सजन नदी में नहीं, बल्कि कृत्रिम घाट पर किया जाएगा। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि कृत्रिम घाट के लिए संघ के चार सदस्यों को जिला प्रशासन की टीम में रखा जाएगा। कृत्रिम घाट संघ की देखरेख में ही तैयार किया जाएगा। डीएम को ज्ञापन सौंपने के दौरान नगर विधायक बिजेन्द्र चौधरी, संघ के अध्यक्ष देवेन्द्र चाचान, उपाध्यक्ष डॉ. महेश प्रसाद, प्रवीण चौधरी, सचिव देवाशीष गुहा, सह सचिव पवन कुमार राम, रवि महतो, रंजन कुमार साहू, कानूनी सलाहकार विजय कुमार, राधाकांत सिंह बबलू, आदित्य कुमार, विज...