मुजफ्फरपुर, सितम्बर 16 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। प्रतिमा विर्सजन स्थल को लेकर एसडीओ पूर्वी तुषार कुमार मंगलवार को अपने कार्यालय में मुजफ्फरपुर श्रीदुर्गा पूजा समिति संघ के छह सदस्यों के साथ बैठक की। इसमें एसडीओ ने संघ के सदस्यों से प्रतिमा विर्सन में हो रही समस्याओं के निदान पर चर्चा की। एसडीओ ने एनजीटी का हवाला देते हुए नदी में प्रतिमा विर्सजन की अनुमति नहीं मिलने की बात कही। उन्होंने कहा कि कृत्रिम घाट पर ही विर्सजन करना होगा। उन्होंने मंगलवार की शाम स्वयं दो कृत्रिम घाटों का जायजा लिया, जिसमें एक दादर और दूसरा सिकंदरपुर क्षेत्र में है। एसडीओ ने बताया कि जल्द ही विसर्जन स्थल को चिह्नित कर लिया जाएगा। इससे पूर्व संघ के अध्यक्ष देवेन्द्र चाचान ने मरीन ड्राईव में प्रतिमा विसर्जन के लिए अनुमति देने को कहा या शहर के थाना क्षेत्र ...