मुजफ्फर नगर, अप्रैल 23 -- पुरकाजी के गांव तुगलकपुर कम्हेड़ा की 6500 बीघा जमीन में बनी काऊ सेंचुरी में कृषक प्रशिक्षण केंद्र व कृत्रिम गर्भाधान शिलांयास कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय पशुधन मंत्री एसपी सिंह बघेल ने कहा कि आज का युग मशीनीकरण का है। रोजगार दोगुणा करने के लिए सभी को सोचने की जरूरत है। ऐसे में कृत्रिम गर्भाधान एक बेहतर सोच है। कृत्रिम गर्भाधान से हमे बछिया मिलने की गारंटी मिलेगी। कृत्रिम गर्भाधान पर आज से जुटेंगे, तो आने वाले पांच वर्ष में दूध की नदियां बहती हुई दिखाई देगी। बझड़ों का बधियाकरण कराया जाए, इससे सड़क छाप गौंवश से राहत मिलेगी। तुगलकपुर कम्हेड़ा में बनी काऊ सेंचुरी में रखी गई गायों का कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम एवं कृषक प्रशिक्षक केंद्र का शिलांयास कार्यक्रम मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री पशुपालन विभाग एसपी सिंह बघ...