प्रयागराज, मई 14 -- प्रयागराज। दिव्यांगजनों को कृत्रिम उपकरण देने के लिए ब्लॉक वार शिविर लगेंगे। इसमें दिव्यांगजन कृत्रिम उपकरण के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही उन्हें दिव्यांगजन कल्याण विभाग की ओर से चालित योजनाओं का भी लाभ दिलाया जाएगा। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने जिले में स्थान चिह्नित कर दिए हैं। शिविर में उन्हें ही कृत्रिम उपकरण दिए जाएंगे, जिन्हें तीन वर्ष पूर्व कोई लाभ प्राप्त हुआ हो या अब तक न हुआ हो। किसी का दिव्यांग प्रमाणपत्र नहीं बना है तो उसका प्रमाणपत्र भी यहां बनाया जाएगा। शिविर में पंजीकरण कराने हेतु दिव्यांगजन को आय प्रमाण पत्र, बैंक पास बुक, आधार कार्ड दिव्यांगता प्रमाण पत्र की छाया प्रति एवं दिव्यांगता प्रर्दशित करते हुए दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ लाना आवश्यक होगा। यहां इन तारीखों को लगेंगे शिविर मेजा ब्लॉक ...