संभल, जून 1 -- जिले में दिव्यांगों को कृत्रिम उपकरण मुहैया कराने के लिए ब्लॉकवार शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों में चिकित्सकों की टीम दिव्यांगों का परीक्षण कर उनकी नापजोख करेगी। इसके बाद दिव्यांगों को उनकी जरूरत के मुताबिक कृत्रिम उपकरणों का वितरण किया जाएगा। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि तीन जून से 25 जून तक विकासखंडों में शिविर आयोजित किए जाएंगे। इसमें 3 जून को विकासखंड बनियाखेड़ा, 6 जून को पवांसा, 9 जून को ब्लॉक बहजोई, 12 जून को विकासखंड असमोली, 16 जून को संभल, 19 जून को रजपुरा, 23 जून को जुनावई तथ 25 जून को विकासखंड गुन्नौर में सुबह 11 से शाम चार बजे तक शिविर आयोजित किए जाएंगे। इसमें दिव्यांगजन अपना दिव्यांग प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, आय प्रमाणपत्र व फोटो के साथ आवेदन कर सकते हैं। इन शिविरों में चलने-फिरने, बोलन...