पीलीभीत, सितम्बर 14 -- पीलीभीत, संवाददाता। बड़ौदा स्व रोजगार विकास संस्थान की ओर से गांधी सभागार परिसर में हस्तशिल्प निर्मित उत्पाद की प्रदर्शनी लगाई गई, जिसमें स्थानीय महिलाओं द्वारा बनाए गए कृत्रिम आभूषण, बैग व अन्य उत्पादों को प्रदर्शित किया गया। मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया और उसके बाद प्रदर्शनी में रखी वस्तुओं के बारे में जानकारी ली। उनका उत्साहवर्धन किया। प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य प्रशिक्षित महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है। उनके उत्पादों को बाजार तक पहुंचाना है, जिससे उनकी आय में बढ़ोत्तरी हो सकेगी। उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है। इस मौके पर डीएम ज्ञानेंद्र सिंह, सीडीओ राजेंद्र कुमार श्रीवास, स्वत:रोजगार की उपायुक्त वंदना सिंह, आरसेटी के निदेशक रवि कुमार, डिस्ट्रिक्ट मिशन मैनेजर अवधेश कुमार उप...