कुशीनगर, फरवरी 26 -- कुशीनगर। जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी अभय पांडेय ने बताया है कि समस्त प्रकार के दिव्यांगता से ग्रसित दिव्यांगजनों को विभिन्न प्रकार के सहायक उपकरणों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया जा रहा है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में ऐसे समस्त दिव्यांगजन जिन्हें कृत्रिम हाथ-पैर, कैलीपर्स, एल्बो वैसाखी, ट्राईसाइकिल, कान की मशीन आदि तथा ऐसे दिव्यागजन जिनको आंख से कम दिखाई देता है तथा वह किसी संस्थान में अध्ययनरत हैं उन्हें स्मार्ट फोन, टैबलेट, डेजी प्लेयर की आवश्यकता है वह तत्काल अपना दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं दो फोटो के साथ कक्ष संख्या 7, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कार्यालय विकास भवन रविन्द्रनगर में संपर्क करें, जिससे उनका आवेदन पत्र पूर्ण कराकर उन्हें उनके आवश्यता अनुसार सहायक उपकरण निःशुल्क प...