पिथौरागढ़, अक्टूबर 13 -- पिथौरागढ़। बीआरसी बेरीनाग में रविवार को दिव्यांग बच्चों के लिए कृत्रिम अंग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का आयोजन समग्र शिक्षा अभियान के तहत विकासखंड बेरीनाग और गंगोलीहाट के दिव्यांग बच्चों के लिए किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख बेरीनाग संगीता रही। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख संगीता ने कहा कि दिव्यांग बच्चों को घर के पास दिव्यांग प्रमाण सहित अन्य उपकरण मिल रहे हैं। इस योजना का अधिक से अधिक लोगों को लाभ उठाना चाहिए। टीम में डॉ. नितिन भट्ट, डॉ. नीलमा अधिकारी, सर्जन डॉ. स्वाति बेलवाल, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. सिद्धार्थ पाटनी,अलीमको कानपुर से डॉ. दीपक अमनदीप, डॉ. तुषार, जिला समन्वयक समग्र शिक्षा अभियान से विद्या, बीआरसी समन्वयक बेनी प्रसाद, दीपा, जगदीश राज, दीप चंद्र बिष्ट, हीरा सिंह, दीप चंद्र...