लोहरदगा, दिसम्बर 27 -- लोहरदगा, संवाददाता। झारखण्ड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के पदाधिकारियों का संगठनात्मक दौरा शनिवार को निवर्तमान प्रांतीय संयोजक जय प्रकाश शर्मा के आवास पर सम्पन्न हुआ। दौरे में प्रांतीय अध्यक्ष विशाल पाड़िया, प्रांतीय महामंत्री दीपक गोयनका, प्रांतीय उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल का आगमन लोहरदगा में हुआ। प्रांत से आए पदाधिकारी गणों ने जय प्रकाश शर्मा को प्रशंसा पत्र दे कर सम्मानित किया। मंच अध्यक्ष अभिषेक पोद्दार ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया। दौरे का मुख्य उद्देश्य शाखा के साथ संवाद,संगठन से संबंधित विषयों पर चर्चा,राष्ट्रीय एवं प्रांतीय कार्यक्रमों पर विचार-विमर्श करना था। लोहरदगा शाखा के द्वारा कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर लगाने पर भी विचार किया गया। आने वाले समय में मंच दिव्यांग भाई बहनों की सेवा के लिए शिविर लगाएगी।मौ...