पलामू, दिसम्बर 28 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। मारवाड़ी युवा मंच और प्रकाशचंद सेवा सदन के तत्वावधान में श्री भगवान महावीर विकलांग सेवा समिति के सौजन्य से मेदिनीनगर शहर के अग्रसेन भवन में तीन दिवसीय कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का समापन हुआ। तीन तक चले शिविर में पलामू के दूर-दराज के ग्रामीण व शहर के 138 दिव्यांग लाभाविंत हुए। जरूरतमंदों को कृत्रिम पैर, कृत्रिम हाथ, कैलीपर, कान की मशीन, बैसाखी आदि सहायक उपकरण नि:शुल्क प्रदान किए गए। साथ ही मंच की ओर से कंबल एवं जैकेट का भी वितरण किया गया, जिससे ठंड के मौसम में जरूरतमंदों को राहत मिल सके। समापन समाराह में मंच के प्रांतीय अध्यक्ष विशाल पाड़िया, महामंत्री दीपक गोयनका, मंडल-2 उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल, महावीर विकलांग समिति सहायता समिति के रतन अग्रवाल, रितेश पटवारी आदि विशेष रूप से उपस्थित थे। अतिथिय...