पूर्णिया, मई 5 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। लायंस क्लब ऑफ पूर्णिया द्वारा रविवार को निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर लायंस सेवा सदन परिसर में लगाई गई। डॉ. देवी राम सूरज राम गुलाब देवी ट्रस्ट के सौजन्य से आयोजित इस दिव्यांग सेवा महाकुंभ कार्यक्रम में 135 जरूरतमंद लोगों के बीच कृत्रिम अंग का वितरण किया। इस मौके पर आयोजित समारोह उद्घाटन डॉ. देवी राम ने फीता काटकर किया। मौके पर उन्होंने कहा कि इस शिविर में 125 लोगों को कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण के तहत सामग्री का वितरण किया गया है। जबकि 10 लोगों के बीच ट्राई साईकिल, व्हील चेयर, वैशाखी, वॉकर समेत अन्य सामग्री का वितरण किया। कुल 135 लोगों के बीच सामग्री का नि:शुल्क वितरण किया गया। उन्होंने कहा की हर कोई जो सक्षम है वे सहयोग में निश्चित रूप से आगे आएं। जरूरतमंद की सेवा करें। इससे अच्छी...