भागलपुर, अगस्त 19 -- मारवाड़ी युवा मंच नवगछिया शाखा द्वारा सामाजिक सरोकार और मानवीय सेवा के तहत दो दिवसीय कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर समाज के उन जरूरतमंद भाइयों-बहनों को नयी जिंदगी और आत्मनिर्भरता प्रदान करने का एक सार्थक प्रयास है, जो किसी कारणवश हाथ-पैर से वंचित हो गए हैं। शिविर के पहले दिन नवगछिया अनुमंडल ही नहीं बल्कि खगड़िया, मुंगेर, मनिहारी एवं आसपास के सुदूर क्षेत्रों से आए लगभग 80 लाभार्थियों का पंजीकरण एवं स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। सभी लाभार्थियों की चिकित्सकीय जांच के उपरांत उन्हें आवश्यकतानुसार कृत्रिम हाथ, पैर, कैलिपर्स एवं बैसाखियां उपलब्ध कराई जाएंगी। इस अवसर पर जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक सौरव नारनोली, आयुष खेमका एवं ओमप्रकाश यदुका ने बताया कि सभी पंजीकृत लाभार्थियों की जांच पूरी कर ली ...