धनबाद, जनवरी 10 -- झरिया। मारवाड़ी युवा मंच झरिया शाखा की ओर से तीन दिवसीय निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन 16 जनवरी से होगा। शिविर श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के सहयोग से झरिया के श्री अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित किया जा रहा है। शिविर में दुर्घटना अथवा अन्य कारणों से हाथ-पैर खो चुके दिव्यांगों को विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा जांच के उपरांत कृत्रिम हाथ, कृत्रिम पैर बैसाखी सहित अन्य सहायक उपकरण निःशुल्क प्रदान किए जाएंगे। शिविर का लाभ लेने के इच्छुक दिव्यांगों के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 10 जनवरी निर्धारित की गई है। कार्यक्रम संयोजक आशीष भुसानिया ने बताया कि अभी 35 लाभार्थियों ने पंजीकरण कराया है। पंजीकरण के लिए लाभार्थियों को आधार कार्ड की छायाप्रति एवं पासपोर्ट साइज दो फोटो साथ लाना अनिवार्य है। शिविर का मुख्य उद...