शामली, अप्रैल 27 -- रविवार को माता अमृदानंदमयी देवी कृपा धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा आश्रय सेवा संस्थान उदयपुर के सहयोग से शहर के कैराना रोड स्थित एक बारातघर में दिव्यांगजनों की सहायता के लिए विशाल निशुल्क कृत्रिम अंग जांच, परामर्श व माप शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों दिव्यांगजों के कृत्रिम अंगों का अनुभवी चिकित्सकों द्वारा माप लिया गया। रविवार को शहर के कैराना रोड स्थित एक बारातघर में माता अमृदानंदमयी देवी कृपा धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा आश्रय सेवा संस्थान उदयपुर के सहयोग दिव्यांगजनों की सहायता के लिए विशाल निशुल्क कृत्रिम अंग जांच, परामर्श व माप शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पालिका चेयरमैन अरविन्द संगल ने किया। संस्था के अध्यक्ष सुनील गर्ग ने बताया कि निशुल्क मेघा दिव्यांग कैंप में उदयपुर से आये अनुभवी चिकित्...