पीलीभीत, दिसम्बर 3 -- पीलीभीत। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी सुरेश कुमार मौर्य ने बताया कि कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण योजना में दिव्यांगजनों को उनकी जरूरत के अनुरूप कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण जैसे बैसाखी, व्हीलचेयर, ट्राई साइकिल, कान मशीन, छड़ी, एमआर किट, लैप्रोसी किट आदि से लाभान्वित कराए जाने के लिए जनपद के ब्लाकों और नगर पालिका में चिन्हांकन और परीक्षण शिविर लगाने का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। ब्लाक अमरिया में चार दिसंबर को ब्लाक परिसर में सुबह दस बजे से कार्य किया जाएगा। ललौरीखेड़ा ब्लाक परिसर में पांच दिसंबर, बरखेड़ा में ब्लाक परिसर में नौ दिसंबर, बीसलपुर में ब्लाक परिसर में दस दिसंबर, नगर पालिका बीसलपुर परिसर में 11 दिसंबर, बिलसंडा में ब्लाक परिसर में 12 दिसंबर, पूरनपुर ब्लाक परिसर में 16 दिसंबर, नगर पालिका पूरनपुर के तहसील परिस...