नई दिल्ली, नवम्बर 23 -- एक्ट्रेस कृति सैनन बेहतरीन अदाकारा हैं और जल्दी ही उनकी फिल्म तेरे इश्क में रिलीज होने वाली है। कृति फैशन के मामले में भी एक नंबर हैं। उन्हें एथनिक से लेकर वेस्टर्न लुक्स तक सब बखूबी कैरी करना आता है। अगर आप किसी शादी में सबसे सुंदर दिखना चाहती हैं, तो एक्ट्रेस से फैशन टिप्स ले सकती हैं। एथनिक स्टाइल में कृति के वॉर्डरोब में खूबसूरत साड़ियों और सूट का बेस्ट कलेक्शन है। एक्ट्रेस की तरह स्टाइलिश और ग्लैमरस आप भी दिख सकती हैं, चलिए उनके खास लुक्स दिखाते हैं। वाइन बॉर्डर साड़ी- वाइन कलर की गोल्डन बॉर्डर वाली साड़ी में कृति सुंदर दिख रही हैं। एक्ट्रेस ने इस साड़ी के साथ बोट नेक-फुल स्लीव्स ब्लाउज कैरी किया है। इस ब्लाउज के आस्तीन में मिरर वर्क में गोटा लगाया है, जो मॉडर्न टच दे रहा है। साड़ी पर एक्ट्रेस ने बैक स्टाइल पल...