नई दिल्ली, जून 16 -- फरहान अख्तर एक्टर रणवीर सिंह को लेकर अपनी सबसे खास फिल्म डॉन का तीसरा पार्ट बना रहे हैं। फिल्म अनाउंसमेंट का वीडियो भी शेयर किया गया था। इस फिल्म में कियारा अडवानी लीड हीरोइन के तौर पर नजर आने वाली थीं। लेकिन अपनी प्रेग्नेंसी और मैटरनिटी लीव की वजह से एक्ट्रेस इस प्रोजेक्ट से बाहर हो गईं। ऐसे में मेकर्स को डॉन 3 के लिए एक नई एक्ट्रेस की तलाश थी। उनकी तलाश कृति पर खत्म हुई। हाल में ऐसी खबर सामने आई थी कि कियारा अडवानी को रिप्लेस कर कृति सेनन लीड हीरोइन के तौर पर नजर आ सकती हैं। इस खबर को कन्फर्म तो नहीं किया गया है, लेकिन हाल में कृति के रिएक्शन ने बिना कुछ कहे बहुत कुछ कह दिया है।कृति सेनन होंगी डॉन 3 में? सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें कृति सेनन को देखा जा सकता है। एक्ट्रेस ने नीले रंग की खूबसूरत ड्रेस ...