नई दिल्ली, जनवरी 10 -- कृति सेनन इन दिनों बहन नुपुर सेनन की शादी की रस्मों में बिजी हैं। सेनन सिस्टर्स इन दिनों उदयपुर में हैं, जहां कृति सेनन की बहन नुपुर सिंगर स्टेबिन बेन की शादी की रस्में होंगी। 11 जनवरी को होने वाली वेडिंग से पहले ही फंक्शन की शुरुआत हो चुकी है। बीती रात संगीत नाइट के वीडियोज जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जिसमे कृति सेनन दिल खोलकर डांस करते दिख रही हैं। वहीं इन सारे वीडियोज में कृति का स्टनिंग लहंगा भी लोगों का ध्यान खींच रहा। जिसकी कीमत सुनने के बाद को किसी के भी होश उड़ सकते हैं।इस डिजाइन के लहंगे को पहनकर रेडी हुईं कृति सेनन कृति सेनन ने बहन की शादी के संगीत नाइट के लिए ब्यूटीफुल मल्टीकलर टोन लहंगा चूज किया था। जिस पर ब्लू, ग्रीन, यलो, रेड, पिंक जैसे मल्टीकलर के धागों से एंब्रायडरी की गई थी। साथ में मिरर व...