नई दिल्ली, दिसम्बर 3 -- कृति सेनन की छोटी बहन नूपुर सेनन की शादी सिंगर स्टेबिन बेन से होने वाली है। जी हां, नूपुर अगले साल की शुरुआत में स्टेबिन के साथ ग्रैंड विंटर वेडिंग करने वाली हैं। इन्फ्लुएंसर विनय शर्मा के मुताबिक, नूपुर और स्टेबिन 8 और 9 जनवरी को उदयपुर के फेयरमोंट पैलेस में सात फेरे लेने वाले हैं। हालांकि अभी तक कृति, नूपुर या स्टेबिन में से किसी ने भी आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा नहीं की है।भोपाल से बॉलीवुड तक का सफर स्टेबिन बेन का बचपन भोपाल, मध्यप्रदेश में बीता है। जब वह छोटे थे तभी से उन्हें गाने बजाने का शौक था। जब उनके स्कूल ने उन्हें स्टेज दिया तब उन्हें पता चला कि गाना सिर्फ उनका शौक नहीं, बल्कि पैशन है। फिर स्टेबिन ने कॉलेज फेस्ट में गाया, लोकल कॉम्पिटिशन में हिस्सा लिया और साल 2016 में मुंबई की तरफ रुख किया।ऐसे पलटी किस्म...