नई दिल्ली, जनवरी 11 -- कृति सेनन की बहन नुपुर सेनन शादी के बंधन में बंध गईं हैं। नुपुर ने शनिवार को सिंगर स्टेबिन बेन के साथ क्रिश्चियन रीति रिवाज से शादी की। सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं। एक्ट्रेस को वफद गाउन में स्टेबिन के साथ देखा जा सकता है। उदयपुर में हुई इस सेरेमनी में दोनों के परिवार, खास दोस्त ही शामिल हुए थे। एक्ट्रेस दिशा पाटनी और मौनी रॉय भी जश्न का हिस्सा बने। दोनों ने गाउन स्टाइल ड्रेस कैरी की थी।नूपुर और स्टेबिन की हुई शादी बताया जा रहा है कि शनिवार दोपहर तक नूपुर और स्टेबिन ने क्रिश्चियन रीति रिवाज से शादी की। शाम को एक कॉकटेल पार्टी रखी गई थी जिसमें खास मेहमान शामिल हुए थे। इस शादी में फिल्म इंडस्ट्री से वरुण शर्मा, दिशा पाटनी और मौनी रॉय ही नजर आई। इसके अलावा कृति सेनन के कथित बॉयफ्रेंड कबीर बहिय...