समस्तीपुर, नवम्बर 5 -- विभूतिपुर। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भरपुरा स्थित कृति पेट्रोलियम में सीएनजी प्लांट की शुरुआत बुधवार से हो गई है। अब सीएनजी संचालित वाहनों को इस क्षेत्र के लोगों सीएनजी भरवाने दूर नहीं जाना पड़ेगा। मौके पर कृति पेट्रोलियम के प्रो. सह यूपी से तमकुहीराज विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक डॉ असीम कुमार ने बताया कि भरपुरा में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन द्वारा सीएनजी प्लांट की स्थापना कर ग्रीन एनर्जी को बढ़ाबा दिया गया है। जो पर्यावरण सुधार में बहुत बड़ी पहल है। सीएनजी पेट्रोल के विकल्प के रूप में आया है जिसमें खर्च भी कम होता है और प्रदूषण भी नहीं होता। यह पर्यावरण के अनुकूल है। मौके पर सेल्स ऑफिसर पीयूष खेतान, सीजीडीएम अजय वर्मा, मुन्नू मिश्रा, संजय राय, पप्पू सिंह, अंतिमेश राय, राजा कुमार, आशुतोष, सौरभ, आलोक, अविनाश राय, अतुल राय,...