वाराणसी, नवम्बर 10 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू स्थित भारत कला भवन में सोमवार को कला प्रदर्शनी 'ढाका टु बनारस' का शुभारंभ हुआ। प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए कुलपति प्रो. अजित कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि यह सांस्कृतिक रूप से जीवंत दो शहरों की संस्कृतियों का संवाद है। प्रदर्शनी में मो. फरियाज इमरान और निहारिका अहोना बरसात की रचनाएं प्रदर्शित की गई हैं। क्यूरेशन डॉ. राजीव मण्डल ने किया है। प्रदर्शनी ढाका और बनारस के सांस्कृतिक भाव-बिम्बों को एक साझा दृश्य-यात्रा के रूप में प्रस्तुत करती है। कुलपति प्रो. अजित कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि भारत कला भवन बीएचयू का सांस्कृतिक धरोहर-केन्द्र है, जहां प्राचीन मूर्तिकला, चित्रकला, पांडुलिपियां और लोक-संस्कृति का विशाल संग्रह भारतीय कला-इतिहास की जीवंत यात्रा प्रस्तुत करता है। भारत कला भवन के निदेशक...