नई दिल्ली, अगस्त 23 -- वेब सीरीज 'ग्यारह ग्यारह' और 'तांडव' में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस कृतिका कामरा ने अपने करियर का लंबा वक्त टीवी शोज करते हुए बिताया है। 'कुछ तो लोग कहेंगे', 'प्यार का बंधन' और 'यहां के हम सिकंदर' जैसे शोज में नजर आ चुकीं कृतिका कामरा हाल ही में नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'सारे जहां से अच्छा' में नजर आई हैं। एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान एक्ट्रेस ने टीवी की दुनिया का अपना अनुभव बताया और साथ ही साथ यह भी बताया कि क्यों उन्होंने टीवी जगह को अलविदा कह दिया।नेटफ्लिक्स सीरीज में काटे गए कई सीन कृतिका ने जूम के साथ बातचीत में बताया कि नेटफ्लिक्स की सीरीज 'सारे जहां से अच्छा' में उनके सीन काफी ज्यादा काटे गए हैं जिस वजह से उनका दिल ही टूट गया। कृतिका ने इस सवाल का भी जवाब दिया कि टीवी और ओटीटी में क्या टीवी महिलाओं को ज्यादा स्क्...