लोहरदगा, अक्टूबर 5 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिला के पेशरार थाना क्षेत्र में नक्सलियों से लोहा लेते हुए चार फरवरी 2000 को शहीद हुए जिला के तत्कालीन एसपी अजय कुमार सिंह को चार अक्तूबर को उनकी स्मृति में बने अजय उद्यान और पुलिस मुख्यालय स्थित शहीद की प्रतिमास्थल पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई।पेशरार में पीपुल्स वार ग्रुप के नक्सलियों से लोहा लेते हुए एसपी अजय कुमार सिंह ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था। तब जिले में नक्सलवाद चरम पर था। पेशरार अति उग्रवाद प्रभावित इलाकों में शुमार था।श्रद्धांजलि सभा में सर्वधर्म प्रार्थना के साथ-साथ शहीद को शोक सलामी भी दी गई। श्रद्धाजंलि सभा को संबोधित करते हुए उपायुक्त डा कुमार ताराचंद ने शहीद के बताए मार्ग पर चलते हुए विकास की बात कही। लोहरदगा के नक्सलमुक्त होन...