बागपत, नवम्बर 14 -- नगर पंचायत की ओर से मेरठ-बागपत हाईवे पर स्थित श्मशान घाट के पास कूड़ा डाला जाता है। पिछले चार दिनों से कूड़े के ढेर में आग लगी हुई है। शुक्रवार को आग इतनी भीषण हो गई कि चारों आर धुंआ फैल गया। श्मशान घाट के सामने हाईवे पर धुंआ फैला हुआ था। हाईवे से गुजरने वाले वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। यहां से गुजरने वाले प्रदीप, शिवकुमार, ओमपाल, देशपाल, इमरान आदि ने कहा कि कूड़े में आग की वजह से हाईवे पर धुंआ फैल गया है। इससे हादसा होने का खतरा बढ़ जाता है। हाईवे पर ऐसा नहीं होना चाहिए। वहीं धुंए से वातावरण भी दूषित हो रहा है। वायु की गुणवत्ता भी खराब होती है। लोगों को सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...