बिजनौर, मई 20 -- नहटौर। सड़क किनारे बीते दो सप्ताह से कूड़े की ढेर में आग लगने से दो दर्जन से अधिक हरे भरे पेड़ जल गये। वन विभाग के अधिकारी जानबूझकर भी अंजान बने मामले में कोई कार्रवाई तो दूर आग बुझाने तक का कोई प्रयास नहीं किया। वन विभाग की ओर से हर वर्ष पौधारोपण किया जाता है। जिससे पर्यावरण शुद्ध हो लेकिन कूड़े के ढेर में आए दिन लग रही आग से प्रतिदिन दर्जनों से अधिक पेड़ जलाकर समाप्त हो रहे हैं। वन विभाग के पास फायर लाइन तक की व्यवस्था नही है। कोतवाली रोड पर नहटौर डिग्री कॉलेज थोड़ा के पास सड़क किनारे डाले गए कूड़े के देर में लगी आग से दो दर्जन से अधिक हरे भरे बड़े पेड़ (जिसमे आग, लिप्टिस, जंगलात पेड़, शिरस, खजूर, शीशम आदि है) जल रहे हैं उसके उठने वाले धुँए से राहगीर और स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है। उक्त मार्ग स...